सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता : चूड़ामणि

सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता : चूड़ामणि फोटो फाइल संख्या 30 कुजू 09: चुड़ामणि देवी कुजू. बुनियादी मूलभूत सुविधाअों को पूरे क्षेत्र में उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता होगी. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या चार के जिप प्रत्याशी चूड़ामणि देवी ने चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान सोमवार को कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग बुनियादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 10:48 PM

सुविधाएं उपलब्ध कराना प्राथमिकता : चूड़ामणि फोटो फाइल संख्या 30 कुजू 09: चुड़ामणि देवी कुजू. बुनियादी मूलभूत सुविधाअों को पूरे क्षेत्र में उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता होगी. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या चार के जिप प्रत्याशी चूड़ामणि देवी ने चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान सोमवार को कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं. जनता ने मौका दिया, तो क्षेत्र की तस्वीर बदल देंगे. चूड़ामणि देवी ने अंबाटांड़, लोहसिंघना, कच्चाडाडी, नावाटांड़, रतवे, पुलपुलिया सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया.