सोने की तरह चमकेगा क्षेत्र: चूड़ामणि

सोने की तरह चमकेगा क्षेत्र: चूड़ामणि फोटो फाइल संख्या 27 कुजू ओ: चूड़ामणि देवी कुजू.मेरी जीत के बाद अपना परिषद क्षेत्र सोने की तरह चमकेगा. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या चार के जिप प्रत्याशी चूड़ामणि देवी ने गुरुवार को चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान कही. जिप प्रत्याशी ने अपने परिषद क्षेत्र के बड़का चुंबा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 10:03 PM

सोने की तरह चमकेगा क्षेत्र: चूड़ामणि फोटो फाइल संख्या 27 कुजू ओ: चूड़ामणि देवी कुजू.मेरी जीत के बाद अपना परिषद क्षेत्र सोने की तरह चमकेगा. उक्त बातें मांडू प्रखंड भाग संख्या चार के जिप प्रत्याशी चूड़ामणि देवी ने गुरुवार को चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान कही. जिप प्रत्याशी ने अपने परिषद क्षेत्र के बड़का चुंबा, मंझला चुंबा, लुकइया टांड़, बरवाडीह सहित अन्य गांवों में जाकर लोगों से मुलाकात कर अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. अभियान में नारायण किशोर पटेल, भुनेश्वर महतो, रामजी मुंडा, पुषण महतो, संतोष सिंह, महेंद्र दास, धनेश्वर राम, गणेश महतो, राजेंद्र सिंह, विनोद सिंह, अशोक कुमार, धनेश्वर महतो आदि शामिल थे.