पंचायत का करेंगे चहुंमुखी विकास : तारा

पंचायत का करेंगे चहुंमुखी विकास : तारा 24बीएचयू-60-तारा.उरीमारी. सयाल दक्षिणी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी तारा देवी ने टिपला साइडिंग, स्टार कॉलोनी, ऑफिसर्स कालोनी का दौरा किया. तारा ने कहा कि पूरे पंचायत का चहुंमुखी विकास करने का काम करेंगे. मैं नहीं मेरा काम व व्यवहार हर व्यक्ति को प्रभावित करेगा. दौरे में राजेंद्र समेत कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 9:57 PM

पंचायत का करेंगे चहुंमुखी विकास : तारा 24बीएचयू-60-तारा.उरीमारी. सयाल दक्षिणी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी तारा देवी ने टिपला साइडिंग, स्टार कॉलोनी, ऑफिसर्स कालोनी का दौरा किया. तारा ने कहा कि पूरे पंचायत का चहुंमुखी विकास करने का काम करेंगे. मैं नहीं मेरा काम व व्यवहार हर व्यक्ति को प्रभावित करेगा. दौरे में राजेंद्र समेत कई लोग शामिल थे.