ओवरलोडिंग पर नहीं लग रही है रोक

उदासीन है पुलिस–प्रशासन... पूर्व डीसी ने ओवरलोड नहीं करने का दिया था आदेश भुरकुंडा : भुरकुंडा कोयलांचल में डंपर–ट्रकों से कोयले की ढुलाई की जाती है. ट्रक–डंपर ओवरलोड में चल रहे हैं. लगभग एक वर्ष पूर्व जिले के तत्कालीन उपायुक्त ने ओवरलोड नहीं करने व कोयले का तिरपाल से कवर कर ढुलाई करने का आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 1:42 AM

उदासीन है पुलिसप्रशासन

पूर्व डीसी ने ओवरलोड नहीं करने का दिया था आदेश

भुरकुंडा : भुरकुंडा कोयलांचल में डंपरट्रकों से कोयले की ढुलाई की जाती है. ट्रकडंपर ओवरलोड में चल रहे हैं. लगभग एक वर्ष पूर्व जिले के तत्कालीन उपायुक्त ने ओवरलोड नहीं करने कोयले का तिरपाल से कवर कर ढुलाई करने का आदेश दिया था. इस आदेश का कुछ दिन तक पालन भी हुआ.

लेकिन इसके बाद स्थिति पहले जैसी हो गयी. आलम यह है कि ओवर लोड ट्रक डंपर कोयला लाद कर ट्रांसपोर्टिग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें बोलने रोकने वाला कोई नहीं है. सीसीएल प्रबंधन भी कोई कदम नहीं उठा रहा है. सड़क पर पानी का छिड़काव तक नहीं किया जाता है. सेंट्रल सौंदा, भुरकुंडा, सौंदा डी में ओवरलोड तेज रफ्तार डंपर के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

इनकी उदासीनता के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के किनारे बसे लोगों का जीना दूभर हो गया है. लोगों को सांस संबंधी बीमारी हो रही है. सड़कें टूट कर जजर्र बन रही है. स्थानीय लोगों ने ओवरलोडिंग पर रोक लगाने की मांग की है.