केवी में गणित विषय पर कार्यशाला
केवी में गणित विषय पर कार्यशाला फोटो फाइल 23पीटीआर में जानकारी देती शिक्षकपतरातू.केंद्रीय विद्यालय पतरातू में गणित पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पेडागोगी की खोज विषय पर जानकारी दी गयी. कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि डीएमइ मोहन राम ने किया. स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. इसके बाद प्राचार्या […]
केवी में गणित विषय पर कार्यशाला फोटो फाइल 23पीटीआर में जानकारी देती शिक्षकपतरातू.केंद्रीय विद्यालय पतरातू में गणित पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पेडागोगी की खोज विषय पर जानकारी दी गयी. कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि डीएमइ मोहन राम ने किया. स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. इसके बाद प्राचार्या शांति तिग्गा ने गणित विषय में पेडागोगी के महत्व, केवी सीआरपीएफ रांची के बीएन पात्रा द्वारा गणित में प्रैक्टिस के संबंध में जानकारी दी. केवी नामकुम के एसके सिन्हा द्वारा ज्यामिति विषय पर पावर प्वाइंट में प्रेजेंटेशन दिखाया गया. इसके बाद ग्रुप डिस्कशन, ग्रुप एक्टिविटी व क्विज का आयोजन किया गया. मौके पर रांची जोन अंतर्गत आनेवाले सभी केंद्रीय विद्यालय के टीजीटी गणित के शिक्षक उपस्थित थे.
