किरण ने विकास के नाम पर मांगा समर्थन

किरण ने विकास के नाम पर मांगा समर्थनफोटो 23 घाटो – 6 जिप प्रत्याशी किरण देवी घाटोटांड़. मांडू भाग एक की जिला परिषद प्रत्याशी किरण देवी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ क्षेत्र का दौरा किया. मतदाताओं से मिल कर अपने पक्ष में वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि जिला परिषद भाग एक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:48 PM

किरण ने विकास के नाम पर मांगा समर्थनफोटो 23 घाटो – 6 जिप प्रत्याशी किरण देवी घाटोटांड़. मांडू भाग एक की जिला परिषद प्रत्याशी किरण देवी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ क्षेत्र का दौरा किया. मतदाताओं से मिल कर अपने पक्ष में वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि जिला परिषद भाग एक का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है. वे चुनाव जीत कर क्षेत्र के विकास के साथ -साथ आम लोगों को मान सम्मान दिलाने का काम करेंगी. जनसंपर्क अभियान में बसंत नारायण महतो, तुलेश्वर करमाली, प्रदीप करमाली, विशुन करमाली, मीना देवी, उर्मिला कुमारी, संजूल टुडू, मरिया दास आदि शामिल थे.