कोयला चोरी व उत्खनन पर रोक लगे

कोयला चोरी व उत्खनन पर रोक लगे कुजू.सीसीएल कुजू क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी जेवाई कामडे ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में सुरक्षा के साथ -साथ कोयला चोरी व अवैध कोयला उत्खनन पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये. परियोजना के सुरक्षा प्रभारियों ने वरदी, जूता व टॉर्च देने से संबंधित मांग उठायी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:42 PM

कोयला चोरी व उत्खनन पर रोक लगे कुजू.सीसीएल कुजू क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी जेवाई कामडे ने सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में सुरक्षा के साथ -साथ कोयला चोरी व अवैध कोयला उत्खनन पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये. परियोजना के सुरक्षा प्रभारियों ने वरदी, जूता व टॉर्च देने से संबंधित मांग उठायी. इस पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. बैठक में कुजू क्षेत्र के सभी सुरक्षा प्रभारी उपस्थित थे. इनमें रामरतन बीपी, गोवर्धन मिस्त्री, श्रीकांत, थनु महतो, पचल भुइयां, रामदेव पासवान, दशरथ पांडेय, शंकर, हेमंत सिंह, संजय प्रसाद, एसके सिंह आदि उपस्थित थे.