ओके…क्षेत्र का होगा चहुंमुखी विकास : सीमा

अोके…क्षेत्र का होगा चहुंमुखी विकास : सीमा 20बीएचयू-8-सीमा देवी.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की प्रत्याशी सौंदा बस्ती की निवर्तमान मुखिया सीमा देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से कहा कि मैंने पांच वर्षों तक मुखिया पद पर रहते हुए पंचायत को विकास से जोड़ने का काम किया है. अब मेरा इरादा जिला परिषद की सभी पंचायतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 9:08 PM

अोके…क्षेत्र का होगा चहुंमुखी विकास : सीमा 20बीएचयू-8-सीमा देवी.भुरकुंडा. जिप संख्या छह की प्रत्याशी सौंदा बस्ती की निवर्तमान मुखिया सीमा देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से कहा कि मैंने पांच वर्षों तक मुखिया पद पर रहते हुए पंचायत को विकास से जोड़ने का काम किया है. अब मेरा इरादा जिला परिषद की सभी पंचायतों का विकास करना है. जनसंपर्क में दीपक कुमार, गुड्डू, पंकज प्रसाद, विनोद साव, छोटू साहू, भगवान साहू, सुखदेव प्रसाद, अमित कुमार, अखिलेश प्रसाद, प्रेम प्रसाद, देवानंद कुमार, अनूप प्रसाद आदि शामिल थे.