बिहार के मंत्री जय का कोयलांचल में होगा स्वागत

बिहार के मंत्री जय का कोयलांचल में होगा स्वागत श्री सिंह मां छिन्नमस्तिका के दर्शन के लिए रामगढ़ आयेंगे आगमन पर रामगढ़, बेरमो तथा बोकारो में स्वागत होगा फोटो फाइल 20आर-जय कुमार सिंह.रामगढ़. बिहार के दिनारा विधान सभा क्षेत्र से विजयी बिहार के नवनियुक्त उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह का कोयलांचल में स्वागत किया जायेगा. श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2015 8:52 PM

बिहार के मंत्री जय का कोयलांचल में होगा स्वागत श्री सिंह मां छिन्नमस्तिका के दर्शन के लिए रामगढ़ आयेंगे आगमन पर रामगढ़, बेरमो तथा बोकारो में स्वागत होगा फोटो फाइल 20आर-जय कुमार सिंह.रामगढ़. बिहार के दिनारा विधान सभा क्षेत्र से विजयी बिहार के नवनियुक्त उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह का कोयलांचल में स्वागत किया जायेगा. श्री सिंह मां छिन्नमस्तिका के दर्शन के लिए रामगढ़ आनेवाले हैं. वे इस दौरान रामगढ़, बेरमो व बोकारो में अपने शुभचिंतकों से भी मिलेंगे. उक्त जानकारी अखिल भारतीय पूर्वांचल परिषद के महासचिव अशोक अकेला ने दी. उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव में दिनारा विधान सभा क्षेत्र सभी दलों के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी थी. ऐसे में जय कुमार सिंह ने दोबारा इस सीट को जीत कर अपनी लोकप्रियता बरकरार रखी है. जयकुमार सिंह के आगमन पर रामगढ़, बेरमो तथा बोकारो में स्वागत किया जायेगा. श्री अकेला ने बताया कि जयकुमार सिंह ने अपने रजरप्पा आगमन की जानकारी उन्हें दूरभाष पर दी. स्वागत की तैयारी के लिए रामगढ़ में शांतनु मिश्रा, मुकेश यादव, पंकज सिंह, धीरेंद्र सिंह, सरफराज विक्की, नरेश सोनकर, संजय सोनकर, संजय साव, मृत्युंजय केशरी आदि लगे हैं. वहीं भुरकुंडा क्षेत्र से विनय सिंह, रामकुमार सिंह, भुलेटन सिंह, अजय सिंह, भोला सिंह, रामजी प्रसाद, शैलेस सिंह, डब्लू सिंह आदि सक्रिय हैं.