कोयलांचल में भक्तिभाव से मना छठ
कोयलांचल में भक्तिभाव से मना छठ 18बीएचयू-5-सूर्य की आराधना करते छठव्रती, 6-अर्घ्य देते छठव्रती, 7-नलकारी छठ घाट पर उमड़ी भीड़.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल व बासल के ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व छठ भक्तिभाव के साथ मनाया गया. मंगलवार शाम को विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों में अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. बुधवार सुबह उदीयमान सूर्य […]
कोयलांचल में भक्तिभाव से मना छठ 18बीएचयू-5-सूर्य की आराधना करते छठव्रती, 6-अर्घ्य देते छठव्रती, 7-नलकारी छठ घाट पर उमड़ी भीड़.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोयलांचल व बासल के ग्रामीण क्षेत्रों में महापर्व छठ भक्तिभाव के साथ मनाया गया. मंगलवार शाम को विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रतियों में अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. बुधवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ महापर्व संपन्न हो गया. पर्व समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. क्षेत्र के नलकारी छठ घाट, दोमुहान छठ घाट, दामोदर छठ घाट, लबगा डैम समेत विभिन्न जलाशयों पर छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी थी. नलकारी तट स्थित छठ मइया मंदिर व भगवान सूर्य मंदिर में पूजा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. रिवर साइड स्थित सूर्य मंदिर में भी पूजा के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. छठ को लेकर विभिन्न समाजसेवी व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा भक्तों के बीच प्रसाद व पूजन सामग्री का वितरण किया गया. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रास्ते व घाट पर रोशनी की व्यवस्था की गयी थी.
