… विकास कार्यों को धरातल उतारेंगे : पवन शर्मा
… विकास कार्यों को धरातल उतारेंगे : पवन शर्मा फोटो फाइल : 14 चितरपुर जेलोगों से जन संपर्क करतेचितरपुर. चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी पवन कुमार शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने बड़कीपोना, पारडीह, कतारी टोला, बेला टोला के अलावे चितरपुर के विभिन्न मुहल्लों में जा […]
… विकास कार्यों को धरातल उतारेंगे : पवन शर्मा फोटो फाइल : 14 चितरपुर जेलोगों से जन संपर्क करतेचितरपुर. चितरपुर दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी पवन कुमार शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जन संपर्क अभियान चलाया. उन्होंने बड़कीपोना, पारडीह, कतारी टोला, बेला टोला के अलावे चितरपुर के विभिन्न मुहल्लों में जा कर लोगों से जन संपर्क किया. उन्होंने कहा कि एक – एक व्यक्ति तक विकास कार्य पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को धरातल पर उतारना मेरी प्राथमिकता होगी. उन्होंने लोगों से डीजल पंप छाप में वोट देने की अपील की. मौके पर उत्तम कुमार दांगी, पप्पू कुमार, सतीश राम दांगी, रिंकू कुमार, भुनेश्वर महतो, विष्णु महतो, राजेश महतो, तुलसी महतो, जगेश्वर दांगी, निरंजन महतो, राजू रजक, किरण दांगी, रोहित कुमार, गुजन, रंजन, रंजय, कोलश्वर महतो, जीतू महतो सहित कई शामिल थे.
