जिप प्रत्याशियों ने किया क्षेत्र का दौरा

जिप प्रत्याशियों ने किया क्षेत्र का दौरा गोला.गोला मध्य क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी कलावती देवी ने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने बरियातू, कुम्हरदगा, पूरबडीह में लोगों से मिल कर कोर्ट छाप पर वोट देने की अपील की. पश्चिमी क्षेत्र की जिला परिषद प्रत्याशी सुनीता देवी ने बंदा, सुतरी, रकुआ सहित कई गांवों में लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 8:51 PM

जिप प्रत्याशियों ने किया क्षेत्र का दौरा गोला.गोला मध्य क्षेत्र के जिला परिषद प्रत्याशी कलावती देवी ने क्षेत्र का दौरा किया. उन्होंने बरियातू, कुम्हरदगा, पूरबडीह में लोगों से मिल कर कोर्ट छाप पर वोट देने की अपील की. पश्चिमी क्षेत्र की जिला परिषद प्रत्याशी सुनीता देवी ने बंदा, सुतरी, रकुआ सहित कई गांवों में लोगों से मिल कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. मौके पर गोविंद मुंडा, चंद्रशेखर महतो, महेश महतो, दिनु गोस्वामी, मंजु देवी, उर्मिला देवी आदि शामिल थे.