स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन में चोरी

स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन में चोरीगिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी उपस्वास्थ्य केंद्र भवन से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने समरसेबुल पंप की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार एएनएम इंदू देवी व मोती कुमारी मंगलवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंची, तब इस घटना की जानकारी उन्हें हुई. एएनएम इंदू देवी ने बताया कि समरसेबुल पंप हजारों रुपये के थे. इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 9:53 PM

स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन में चोरीगिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी उपस्वास्थ्य केंद्र भवन से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने समरसेबुल पंप की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार एएनएम इंदू देवी व मोती कुमारी मंगलवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंची, तब इस घटना की जानकारी उन्हें हुई. एएनएम इंदू देवी ने बताया कि समरसेबुल पंप हजारों रुपये के थे. इसकी सूचना गिद्दी पुलिस को दी गयी है.