पूजा समिति के सचिव घायल

पूजा समिति के सचिव घायलगिद्दी(हजारीबाग). सड़क दुर्घटना में रैलीगढ़ा पूजा समिति के सचिव मदनमोहन लाल घायल हो गये. इलाज नयीसराय अस्पताल में चल रहा है. यह घटना रविवार रात की है. जानकारी के अनुसार मदनमोहन लाल अपनी कार से पुजारियों को लेकर बरकाकाना से रैलीगढ़ा लौट रहे थे. इसी क्रम में इफिको मोड़ के नजदीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 9:02 PM

पूजा समिति के सचिव घायलगिद्दी(हजारीबाग). सड़क दुर्घटना में रैलीगढ़ा पूजा समिति के सचिव मदनमोहन लाल घायल हो गये. इलाज नयीसराय अस्पताल में चल रहा है. यह घटना रविवार रात की है. जानकारी के अनुसार मदनमोहन लाल अपनी कार से पुजारियों को लेकर बरकाकाना से रैलीगढ़ा लौट रहे थे. इसी क्रम में इफिको मोड़ के नजदीक उनका वाहन ट्रक से टकरा गया. इसमें वे घायल हो गये.