हाथ धुलाई दिवस पर चत्रिकला प्रतियोगिता
हाथ धुलाई दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिताप्रथम आयूष व द्वितीय कोमल रहे फोटो 15गिद्दी1-विजयी प्रतिभागितयों के साथ अतिथिगण गिद्दी(हजारीबाग). अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुवार को रोटरी सामुदायिक संगठन (आरसीसी) गिद्दी के तत्वावधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में चित्रकला व श्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहले वर्ग में पहली से […]
हाथ धुलाई दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिताप्रथम आयूष व द्वितीय कोमल रहे फोटो 15गिद्दी1-विजयी प्रतिभागितयों के साथ अतिथिगण गिद्दी(हजारीबाग). अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुवार को रोटरी सामुदायिक संगठन (आरसीसी) गिद्दी के तत्वावधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती में चित्रकला व श्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहले वर्ग में पहली से लेकर पांचवीं और दूसरे वर्ग में छठी से लेकर 10वीं कक्षा को विभाजित कर प्रतियोगिता करायी गयी. चित्रकला के पहले वर्ग में प्रथम आयूष कुमार, द्वितीय कोमल कुमारी, तृतीय राधिका, श्लोगन में प्रथम चंदन कुमार, द्वितीय मोहित कुमार, तृतीय निशांत कुमार तथा चित्रकला के दूसरे वर्ग में स्वाति एंड ग्रुप, द्वितीय जे कुमारी, तृतीय गोविंदा यादव, श्लोगन में प्रथम आशीष कुमार, द्वितीय दीपक कुमार व तृतीय स्थान गोपाल बेदिया ने प्राप्त किया. विजयी प्रतिभागियों के बीच प्राचार्य रमेश कुमार उपाध्याय ने पुरस्कार वितरण किया. संचालन आरसीसी के अशोक लाल ने किया. इस अवसर पर सोमर महली, सच्चिदानंद मिश्रा, अरुण सिंह, प्रदीप कुमार पाल, पप्पू साव, अन्नपूर्णा, विद्यावती, कुसुम कुमारी, अरविंद मिश्रा, नूतन मिश्रा, रूचि सिंह, आरसीसी के अध्यक्ष सोलेन मोदी, बैजनाथ कोयरी, संजय राम आदि उपस्थित थे.
