फॉरेस्ट एनओसी के मामले शीघ्र निबटायें

फॉरेस्ट एनओसी के मामले शीघ्र निबटायेंडीसी ने की भू राजस्व विभाग की समीक्षा फोटो फाइल 14आर-पी-बैठक में उपायुक्त व अन्य अधिकारी.रामगढ़. भू राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ के उपायुक्त ए दोड्डे ने की. बैठक में सीसीएल प्रक्षेत्र के फॉरेस्ट एनओसी के मामलों पर उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 8:19 PM

फॉरेस्ट एनओसी के मामले शीघ्र निबटायेंडीसी ने की भू राजस्व विभाग की समीक्षा फोटो फाइल 14आर-पी-बैठक में उपायुक्त व अन्य अधिकारी.रामगढ़. भू राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ के उपायुक्त ए दोड्डे ने की. बैठक में सीसीएल प्रक्षेत्र के फॉरेस्ट एनओसी के मामलों पर उपायुक्त ने केदला, कंजगी, चपरी, तोपा के मामलों को एक सप्ताह के भीतरी एफआरए देने का निर्देश दिया. मांडू अंचल में सीसीएल से संबंधित मामलों को लंबित रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल उसे निष्पादन करने का निर्देश दिया. इंलैंड पावर के भू स्थानांतरण के मामले में तत्काल कार्रवाई करने काे कहा गया. गोला सीओ को मुकुल फैक्टरी के म्यूटेशन के मामले के निष्पादन का निर्देश दिया गया. सभी अंचलों में ऑनलाइन म्यूटेशन के मामलों को शीघ्र निष्पादित करते हुए जिला कार्यालय को सूचित करने काे कहा गया.