ओवरलोड पर रोक लगाने में प्रबंधन विफल

ओवरलोड पर रोक लगाने में प्रबंधन विफल 14बीएचयू-13-दसई किस्कू.उरीमारी. आदिवासी छात्र संघ के बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष दसई किस्कू ने सीसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि लिखित समझौते के बावजूद प्रबंधन क्षेत्र में ओवरलोड कोयला ढुलाई पर रोक नहीं लगा रहा है. कोयले का डिस्पैच तिरपाल ढंक कर नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:48 PM

ओवरलोड पर रोक लगाने में प्रबंधन विफल 14बीएचयू-13-दसई किस्कू.उरीमारी. आदिवासी छात्र संघ के बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष दसई किस्कू ने सीसीएल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि लिखित समझौते के बावजूद प्रबंधन क्षेत्र में ओवरलोड कोयला ढुलाई पर रोक नहीं लगा रहा है. कोयले का डिस्पैच तिरपाल ढंक कर नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पूर्व संघ के बैनर तले इस मामले पर पांच घंटे तक उरीमारी चेकपोस्ट के पास कोयला ढुलाई को रोका गया था. लिखित समझौते में तय हुआ था कि ओवरलोडिंग को बंद करते हुए तिरपाल ढंक कर ढुलाई का काम किया जायेगा. श्री किस्कू ने चेतावनी देते हुए कहा कि संघ किसी भी वक्त कोयला ढुलाई को बाधित कर सकता है.