ठप रहा चैनपुर साइडिंग का कोयला परिवहन
ठप रहा चैनपुर साइडिंग का कोयला परिवहन6 घाटो -2 वाहनों को खड़ा कर विरोध प्रदर्शन करते डंपर ऑनर व चालक. घाटोटांड़. सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी से चैनपुर रेलवे साइडिंग कोयला परिवहन कर रही आरटीसी कंपनी का कोयला परिवहन कार्य सोमवार शाम करीब चार बजे से ठप है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाशरी के परियोजना पदाधिकारी […]
ठप रहा चैनपुर साइडिंग का कोयला परिवहन6 घाटो -2 वाहनों को खड़ा कर विरोध प्रदर्शन करते डंपर ऑनर व चालक. घाटोटांड़. सीसीएल केदला बसंतपुर वाशरी से चैनपुर रेलवे साइडिंग कोयला परिवहन कर रही आरटीसी कंपनी का कोयला परिवहन कार्य सोमवार शाम करीब चार बजे से ठप है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाशरी के परियोजना पदाधिकारी एके सिंह ने आरटीसी के मुंशी भरत सिंह को फोन कर अगले आदेश तक क्लीन कोल को चैनपुर ले जाने से मना कर दिया. ऐसे में मुंशी द्वारा वाशरी लोडिंग प्वाइंट में लोड लेने के लिए खड़े डंपरों को लोड लेने से मना कर दिया गया. इसके बाद बसंतपुर गांव के डंपर ऑनरों ने वहां से हटा कर अन्यत्र भेज दिया. इसी बीच करीब एक घंटे बाद मुंशी के आग्रह पर पुन: लोड दिया जाने लगा. उस समय वहां जो भी डंपर थे, वे चैनपुर साइडिंग के लिए कोयला लोड कर निकल गये. जब स्थानीय ग्रामीण डंपर ऑनरों को इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने लोड लेकर निकल रहे डंपर चालकों के साथ गाली-गलौज की. उनका कहना था कि जब लोडिंग बंद करा दिया गया, तो उनकी गाड़ी चली जाने के बाद दूसरे डंपरों ने लोड क्यों लिया. इसकी सूचना गाली-गलौज का दंश झेलनेवाले डंपर चालकों ने जब चैनपुर में जाकर डंपर ऑनरों को दी, तो चैनपुर क्षेत्र के डंपर ऑनरों ने मंगलवार को इसके विरोध में बसंतपुर के ऑनरों का डंपर किनारे करा कर रोकवा दिया. ऐसे में नाराज बसंतपुर के ऑनरों ने मंगलवार को भी आरटीसी का संपूर्ण कोयला परिवहन कार्य ठप करा दिया. इधर, तापिन नॉर्थ से केदला वाशरी के लिए आनेवाले कोयले का परिवहन भी दो दिन से ठप है.
