नौ को रामगढ़ पहुंचेगा जनजागरण अधिकार यात्रा
नौ को रामगढ़ पहुंचेगा जनजागरण अधिकार यात्रा 3आर-ई-पत्रकार सम्मेलन में मौजूद लोक मंच के लोग.रामगढ़. अखिल भारतीय लोक मंच झारखंड इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत जनजागरण अधिकार यात्रा एक से ग्यारह अक्तूबर तक चल रहा है. यह यात्रा रामगढ़ जिला में नौ-दस अक्टूबर को पहुंचेगा. यात्रा दल में विनोद सिंह, रामस्वरूप प्रसाद व जिला […]
नौ को रामगढ़ पहुंचेगा जनजागरण अधिकार यात्रा 3आर-ई-पत्रकार सम्मेलन में मौजूद लोक मंच के लोग.रामगढ़. अखिल भारतीय लोक मंच झारखंड इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत जनजागरण अधिकार यात्रा एक से ग्यारह अक्तूबर तक चल रहा है. यह यात्रा रामगढ़ जिला में नौ-दस अक्टूबर को पहुंचेगा. यात्रा दल में विनोद सिंह, रामस्वरूप प्रसाद व जिला के कई लोग रहेंगे. जन जागरण के माध्यम से जनता से अपील की जायेगी कि जन विरोधी विकास नहीं बल्कि जनपक्षीय न्यायपूर्ण विकास चाहिए. उक्त बातें भाकपा माले जिला कार्यालय में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में देवकीनंदन बेदिया, सरयू बेदिया, लक्ष्मण बेदिया, लालमोहन मुंडा, मानवाधिकार के हसीबुल अंसारी, गणेश बेदिया ने संयुक्त रूप से कही. बताया कि प्रदेश की जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, विस्थापन आदि समस्याओं से जूझ रही है. प्रदेश की जनता से तमाम ज्वलंत सवालों को लेकर जन जागरण चलाया जा रहा है.
