लोगों में असमंजस की स्थिति

लोगों में असमंजस की स्थिति पतरातू. पीटीपीएस प्रतिष्ठान इन दिनों सन्नाटे में है. श्रमिकों का कोलाहल, मशीनों की घरघराहट बंद है. यहां की एकमात्र इकाई से चार दिन उत्पादन होता है और चार दिन बंद रहता है. जिसके कारण क्षेत्र में भयावह माहौल है. उक्त बातें झारखंड उर्जा कर्मचारी पदाधिकारी व पेंशनधारी मंच के संयोजक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2015 8:08 PM

लोगों में असमंजस की स्थिति पतरातू. पीटीपीएस प्रतिष्ठान इन दिनों सन्नाटे में है. श्रमिकों का कोलाहल, मशीनों की घरघराहट बंद है. यहां की एकमात्र इकाई से चार दिन उत्पादन होता है और चार दिन बंद रहता है. जिसके कारण क्षेत्र में भयावह माहौल है. उक्त बातें झारखंड उर्जा कर्मचारी पदाधिकारी व पेंशनधारी मंच के संयोजक निरंजन लाल, कौशलेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, छेदामी प्रसाद द्वारा संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पीटीपीएस को एनटीपीसी के हाथों सौंपने का एमओयू जून महीने में ही हुआ है. फिर भी यहां कुछ कार्य होता नहीं दिखता. एक-दो लोग सर्वे के लिए औजार लेकर घूमते दिखते हैं. परंतु वे किस भूमि का सर्वे कर रहे हैं यह पता नहीं. जिस कारण यहां के निवासियों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. सभी के बीच ओह-पोह की स्थिति है. सरकार या निगम द्वारा किसी भी प्रकार की सूचना सार्वजनिक नहीं करने से निवासियों के बीच असमंजस की स्थिति है.