भूख हड़ताल जारी, हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अनशनकारियों की स्थिति की जानकारी ली उरीमारी. दि झाकोमयू के बैनर तले पीआर से टीआर में गये मजदूरों के पे प्रोटेक्शन की मांग को लेकर बरका-सयाल के सयाल स्थित जीएम कार्यालय पर भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही. देर शाम से अनशन पर बैठे लोगों के सेहत में गिरावट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 8:31 AM
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अनशनकारियों की स्थिति की जानकारी ली
उरीमारी. दि झाकोमयू के बैनर तले पीआर से टीआर में गये मजदूरों के पे प्रोटेक्शन की मांग को लेकर बरका-सयाल के सयाल स्थित जीएम कार्यालय पर भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही.
देर शाम से अनशन पर बैठे लोगों के सेहत में गिरावट शुरू हो चुकी है. इधर, सीसीएल भुरकुंडा अस्पताल के डॉक्टर एसवीपी सिंह ने अनशन पर बैठे लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इसमें बीपी, पल्स आदि की जांच की गयी. सुबह 10.30 में यह जांच हुई. मौके पर डॉ कावेरी विश्वास भी उपस्थित थीं. डॉक्टरों ने अनशनकारियों की स्थिति को सामान्य बताया, लेकिन देर शाम तक मनोज, प्रयाग व अजरुन की स्थिति बिगड़नी शुरू हो गयी थी. इधर, यूनियन के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने फोन कर अनशनकारियों की स्थिति की जानकारी ली.
इधर, तीसरे दिन प्रबंधन द्वारा वार्ता की कोई पहल समाचार लिखे जाने तक नहीं की गयी थी. मौके पर मन्नू दास, अजरुन प्रसाद महतो, सुजीत बेदिया, रवि गिरी, बालेश्वर, रामचरण साव, मनोहर लाल, रवींद्र लकड़ा, अमरनाथ यादव, सुजीत डोम, महावीर राम, असलम अंसारी समेत कई मौजूद थे.
आज करेंगे नंग धड़ंग प्रदर्शन : मांगों के समर्थन में दि झाकोमयू से जुड़े लोग व पीआर से टीआर में गये मजदूर पे प्रोटेक्शन की मांग को लेकर गुरुवार को जीएम कार्यालय के समक्ष नंग धड़ंग प्रदर्शन करेंगे. अनशन का नेतृत्व कर रहे सुखदेव प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन दोहरी नीति अपना रहा है. हमारी मांगें जायज व उचित है. मांगें पूरी होने तक अनशन जारीरहेगा. इनके साथ भूख हड़ताल पर अजरुन साव, प्रयाग महतो, मनोज कुमार, ईश्वरी महतो, दशमी राजभर भी बैठे हैं.
इधर, बलकुदरा पंचायत के मुखिया विजय मुंडा भी अपना समर्थन देने पहुंचे. झाविमो के जिला अध्यक्ष गोविंद बेदिया, महामंत्री विजय जायसवाल, युवा मोरचा के जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि अमित कुमार, राजू मल्होत्र ने भी पहुंच कर समर्थन दिया.