120 मरीजों की जांच हुई

पतरातू. पतरातू प्रखंड के पालू गांव में बरका-सयाल सीसीएल सीएसआर के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. मौके पर डॉ सूर्य विजय प्रताप सिंह ने 120 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी. शिविर को सफल बनाने में अवधेश पांडेय, चैतन्य कुमार शांडिल्य, बेबी देवी, तपन भंडारी, विवेक महतो, प्रेमनाथ महतो, इंद्रनाथ आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 7:04 PM

पतरातू. पतरातू प्रखंड के पालू गांव में बरका-सयाल सीसीएल सीएसआर के तहत नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. मौके पर डॉ सूर्य विजय प्रताप सिंह ने 120 मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी. शिविर को सफल बनाने में अवधेश पांडेय, चैतन्य कुमार शांडिल्य, बेबी देवी, तपन भंडारी, विवेक महतो, प्रेमनाथ महतो, इंद्रनाथ आदि का योगदान रहा.