बिजली खंभा में टकराया ऑटो, तीन घायल

9 चितरपुर बी. क्षतिग्रस्त ऑटो. चितरपुर. रामगढ़-बोकारो मार्ग के बारलोंग के समीप एक ऑटो विद्युत खंभा में टकरा गया. जिस पर सवार तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार ऑटो रामगढ़ की ओर से चितरपुर की ओर तेज गति से आ रहा था. इस क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे में जा टकराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 7:04 PM

9 चितरपुर बी. क्षतिग्रस्त ऑटो. चितरपुर. रामगढ़-बोकारो मार्ग के बारलोंग के समीप एक ऑटो विद्युत खंभा में टकरा गया. जिस पर सवार तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार ऑटो रामगढ़ की ओर से चितरपुर की ओर तेज गति से आ रहा था. इस क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर विद्युत खंभे में जा टकराया. इस बीच सड़क के समीप खड़ी बारलोंग के मेघनी देवी, ऑटो में सवार बबलू कसेरा व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गये. घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ रेफर कर दिया गया.