मोबाइल दुकान में लगी आग

8पीटीआर-ए में- दुकान के बाहर जमा लोग.पतरातू. पतरातू मेन रोड स्थित ऊं साईं मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में बीती रात आग लग गयी. सुबह दुकान मालिक शैलेंद्र कुमार उर्फ मंटू जब दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि दुकान के बाहर जलने का निशान है. दुकान खोला तो अंदर काउंटर समेत बिजली के तार जले हुए थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 8:04 PM

8पीटीआर-ए में- दुकान के बाहर जमा लोग.पतरातू. पतरातू मेन रोड स्थित ऊं साईं मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में बीती रात आग लग गयी. सुबह दुकान मालिक शैलेंद्र कुमार उर्फ मंटू जब दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि दुकान के बाहर जलने का निशान है. दुकान खोला तो अंदर काउंटर समेत बिजली के तार जले हुए थे. शटर के पास एक प्लास्टिक की जली हुई पाइप व बोतल मिला. दुकान में आग की खबर के बाद आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गये. इसके बाद दुकान मालिक द्वारा पतरातू थाने में आवेदन दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की.