…. सड़क किनारे कूप ध्वस्त, दुर्घटना की आशंका

फोटो फाइल : 7 चितरपुर के सड़क किनारे ध्वस्त कूपदुलमी. दुलमी प्रखंड के कुल्ही गांव स्थित जमुना टोला में सड़क किनारे कूप ध्वस्त हो गया है. सिसे यहां दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. इस सड़क से हमेशा वाहन व लोग गुजरते रहते हैं, जिससे अंधेरे में यहां कभी भी बड़ी घटना घट सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2015 9:04 PM

फोटो फाइल : 7 चितरपुर के सड़क किनारे ध्वस्त कूपदुलमी. दुलमी प्रखंड के कुल्ही गांव स्थित जमुना टोला में सड़क किनारे कूप ध्वस्त हो गया है. सिसे यहां दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. इस सड़क से हमेशा वाहन व लोग गुजरते रहते हैं, जिससे अंधेरे में यहां कभी भी बड़ी घटना घट सकती है.