डाकिया पद पर की गयी बहाली का विरोध गलत

रामगढ़. अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सहायक सचिव रविशंकर राय ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर कहा है कि रामगढ़ जिला में कई शाखा डाक घरों में ग्रामीण शाखा डाकपाल व डाकिया के पद पर वरीय डाक पदाधिकारियों द्वारा की गयी बहाली का विरोध हो रहा है. इसके कारण कई शाखा डाकघर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 10:04 PM

रामगढ़. अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सहायक सचिव रविशंकर राय ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर कहा है कि रामगढ़ जिला में कई शाखा डाक घरों में ग्रामीण शाखा डाकपाल व डाकिया के पद पर वरीय डाक पदाधिकारियों द्वारा की गयी बहाली का विरोध हो रहा है. इसके कारण कई शाखा डाकघर में काम-काज बंद है. इससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रविशंकर राय ने कहा है कि सही मायने में विरोध करनेवालों को ग्रामीण डाकसेवकों की बहाली की प्रक्रिया की जानकारी नहीं है. सबसे पहले विरोध करने वालों को आरटीआइ के तहत डाक अधीक्षक से बहाली प्रक्रिया की जानकारी लेनी चाहिए. कुछ दिन पूर्व रजरप्पा प्रोजेक्ट व गोला उप डाक घर का औचक निरीक्षण करने आये पोस्टमास्टर जनरल झारखंड सर्किल अनिल कुमार ने कहा था कि ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली में स्थानीयता की बात नहीं है. रविशंकर राय ने विरोध को गलत बताया है.