खिलाडि़यों को जरसी प्रदान किया गया

बीएयू 2 -जरसी लेते खिलाड़ीउरीमारी. बिरसा परियोजना प्रबंधन ने एसके फुटबॉल टीम भुरकुंडवा के खिलाडि़यों के बीच जरसी का वितरण किया. मौके पर पीओ बीबी मिश्रा ने कहा कि क्लब के खिलाडि़यों में प्रतिभा की कमी नहीं है. अपनी प्रतिभा व प्रदर्शन के बल पर खिलाडि़यों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 9:04 PM

बीएयू 2 -जरसी लेते खिलाड़ीउरीमारी. बिरसा परियोजना प्रबंधन ने एसके फुटबॉल टीम भुरकुंडवा के खिलाडि़यों के बीच जरसी का वितरण किया. मौके पर पीओ बीबी मिश्रा ने कहा कि क्लब के खिलाडि़यों में प्रतिभा की कमी नहीं है. अपनी प्रतिभा व प्रदर्शन के बल पर खिलाडि़यों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. मौके पर कोलियरी मैनेजर रामेश्वर मुंडा, एसओ पीएंडपी रामा, दासो मांझी, रोतिन दत्ता, वरूण कुमार, दिलीप तुरी, शिव कुमार राय, विपिन बिहारी, महेश गिरी, राज कुमार तुरी आदि उपस्थित थे.