शराब की चुलाई व बिक्री पर रोक लगायें

गिद्दी (हजारीबाग). मंझलाचुंबा लुकैया के ग्रामीणों ने गिद्दी थाना प्रभारी को एक लिखित शिकायत पत्र दिया है. ग्रामीणों ने महुआटोला में अवैध देसी शराब की चुलाई व बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि मंझलाचुंबा गांव के लुकैया टोला में पिछले दो वर्ष से शराब की बिक्री बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 7:04 PM

गिद्दी (हजारीबाग). मंझलाचुंबा लुकैया के ग्रामीणों ने गिद्दी थाना प्रभारी को एक लिखित शिकायत पत्र दिया है. ग्रामीणों ने महुआटोला में अवैध देसी शराब की चुलाई व बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि मंझलाचुंबा गांव के लुकैया टोला में पिछले दो वर्ष से शराब की बिक्री बंद है और लोग इसका सेवन भी नहीं कर रहे है. महुआटाड़ टोला में इन दिनों व्यापक रूप से देसी शराब की बिक्री व चुलाई हो रही है. इसका प्रतिकूल असर गांव में पड़ रहा है. पत्र में हास्ताक्षर करने वालों में जयलाल रविदास, शशिकुमार रवि, अशोक कुमार, हरिलाल साव, राजू कुमार साव, छेदी राम, अनिता देवी, चांदनी, गीता, बबिता, मालती, कलावती, प्रभा, उर्मिला, आरती, लक्ष्मी सहित कई ग्रामीणों का नाम शामिल है.