किसान जुटे कृषि कार्य में

29 चितरपुर डीदुलमी. मॉनसून की बारिश होने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के किसान कृषि कार्य में जुट गये हैं. खेतों की जुताई की जा रही है. शकरकंद के लिए मेढ़बंधी कार्य में शुरू है. किसानों ने बताया कि पहले खेतों में चासनी किया जाता है. उसके बाद जुताई कर धान का बिचड़ा लगाया जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 10:04 PM

29 चितरपुर डीदुलमी. मॉनसून की बारिश होने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के किसान कृषि कार्य में जुट गये हैं. खेतों की जुताई की जा रही है. शकरकंद के लिए मेढ़बंधी कार्य में शुरू है. किसानों ने बताया कि पहले खेतों में चासनी किया जाता है. उसके बाद जुताई कर धान का बिचड़ा लगाया जाता है. फिर खाद डाल कर सिंचाई की जाती है. बिचड़ा तैयार होने पर रोपनी की जाती है. क्षेत्र के सीरु, भालु, कुल्ही, पोटमदगा, मदगी, उसरा, बयांग, जमीरा सहित कई गांवों में किसान खेत की जुताई में लगे हुए हैं.