रामगढ़ कॉलेज को पुस्तकें प्रदान की

फोटो फाइल 29आर-पुस्तक प्रदान करते एलुमनी एसोसिएशन के लोग.रामगढ़. रामगढ़ कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन की ओर से रामगढ़ महाविद्यालय के पुस्तकालय के लिए पुस्तकें प्रदान की गयी. एसोसिएशन द्वारा व्यक्तित्व विकास व साहित्य से संबंधित 20 पुस्तकें प्रदान की गयी. पुस्तकें एलुमनी एसोसिएशन के नानू राम गोयल के सौजन्य से प्रदान की गयी. मौके पर प्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 9:04 PM

फोटो फाइल 29आर-पुस्तक प्रदान करते एलुमनी एसोसिएशन के लोग.रामगढ़. रामगढ़ कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन की ओर से रामगढ़ महाविद्यालय के पुस्तकालय के लिए पुस्तकें प्रदान की गयी. एसोसिएशन द्वारा व्यक्तित्व विकास व साहित्य से संबंधित 20 पुस्तकें प्रदान की गयी. पुस्तकें एलुमनी एसोसिएशन के नानू राम गोयल के सौजन्य से प्रदान की गयी. मौके पर प्रो दीपशिक्षा भट्टाचार्य, नानू राम गोयल, सुरेश पी अग्रवाल, प्रो बसंत कुमार दांगी, प्रो सुनील कुमार अग्रवाल, डॉ शारदा प्रसाद, रामकुमार अग्रवाल, विजय कुमार अग्रवाल, प्रो नरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.