कैंसर पीडि़त महिला को आर्थिक सहयोग

फोटो 29गिद्दी1-पीडि़त महिला को आर्थिक सहयोग देते क्लब के सदस्य गिद्दी(हजारीबाग). प्रेस क्लब ऑफ कोयलांचल गिद्दी के सदस्यों ने सोमवार को गिद्दी की कैंसर पीडि़त महिला को आर्थिक सहयोग के रूप में राशि दिया. क्लब के सदस्यों ने समाज के लोगों से इस महिला को सहयोग करने की अपील की. कैंसर पीडि़त महिला प्रेमलता देवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2015 8:04 PM

फोटो 29गिद्दी1-पीडि़त महिला को आर्थिक सहयोग देते क्लब के सदस्य गिद्दी(हजारीबाग). प्रेस क्लब ऑफ कोयलांचल गिद्दी के सदस्यों ने सोमवार को गिद्दी की कैंसर पीडि़त महिला को आर्थिक सहयोग के रूप में राशि दिया. क्लब के सदस्यों ने समाज के लोगों से इस महिला को सहयोग करने की अपील की. कैंसर पीडि़त महिला प्रेमलता देवी के पति अजीत चौधरी ने बताया कि प्रेमलता को बायां पैर में कैंसर है. दर्द से वह बैचेन रहती है और चल भी नहीं पाती है. अजीत चौधरी ने बताया कि रांची के चिकित्सकों ने उसका इलाज बाहर में कराने को कहा है. अजीत चौधरी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. इसके कारण अजीत अपनी पत्नी का इलाज कराने में असमर्थ है. उन्होंने समाज के लोगों से आर्थिक सहयोग करने की अपील की है. मौके पर क्लब के सदस्य विजय सिन्हा, श्याम ठाकुर, रंजीत सिंह, नसीम अख्तर, मुश्ताक अहमद, मुकेश सिंह, इसरार आलम आदि उपस्थित थे.