दुलमी : स्वास्थ्य मेला में 250 लोगों को दी गयी दवा
दुलमी : स्वास्थ्य मेला में 250 लोगों को दी गयी दवा
दुलमी. दुलमी बाजार टांड़ में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. चिकित्सकों ने जांच कर मरीजों को निःशुल्क दवा दी. कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि कमलेश कुमार महतो, प्रमुख रेणु देवी तथा चिकित्सा पदाधिकारी राज कुमार चौधरी उपस्थित थे. स्वास्थ्य मेला में 250 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दवा दी गयी. आयुष्मान आरोग्य मंदिर व आयुष विभाग के डॉ राजीव पटेल, डॉ प्रियंका ठाकुर, डॉ दीपक कुमार, डॉ राज किशोर महतो, पीएचसी के डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ चंदन कुमार, मलेरिया विभाग के डॉ मनोज कुमार, रूपा कुमारी, सुमिता कुमारी, सरोज केरकेटा, अनिमा ने सेवा दी. योग प्रशिक्षक बासुदेव कुमार व प्रकाश महतो ने योग, ध्यान व प्राणायाम की जानकारी दी. मौके पर अकमल, धीरेंद्र कुमार, पिंटू कुमार, नीलेंदु, पूनम, ललिता, अमिता, तनुजा, योगेंद्र, मुकेश, दीपक, गुड्डू, ललन, नीलदीप, टिकेश्वर, लक्ष्मी, मंजू, अरविंद, विक्रम, पंकज, सुशांत, संतोषी, दीपा, दुलारी, कामेश्वर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
