::: 110 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

::: 110 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण

By SAROJ TIWARY | January 10, 2026 10:56 PM

गिद्दी. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को गिद्दी सी व हेसालौंग पंचायत की भुइयां टोली में 110 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. सांसद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पांडेय ने कहा कि कंबल मिलने से जरूरतमंदों को राहत मिलेगी. सांसद मनीष जायसवाल हमेशा गरीबों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं. आठ फरवरी को रामगढ़ के सिदो- कान्हू मैदान में सांसद मनीष जायसवाल द्वारा 101 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जायेगा. गिद्दी सी में 50 तथा हेसालौंग में 60 जरूरतमंदों को कंबल दिया गया है. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत पांडेय, मंडल सांसद प्रतिनिधि गुंजन साव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजदीप प्रसाद, करुण सिंह, विनोद मिश्रा, हुकूमनाथ महतो, सतीश सिंह, नंदकिशोर साहू, दिनेश यादव, पिंकी देवी, सुजीत राम, किशोर राम, मुकेश यादव, अर्णव सिंह, ब्रजेश यादव, दिनेश प्रसाद, ऋषि कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है