:::खेल युवाओं को अनुशासन सिखाता है : लालचंद
:::खेल युवाओं को अनुशासन सिखाता है : लालचंद
नावाटांड़ में आरपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कुजू. रतवे नावाटांड़ स्कूल स्थित ग्राउंड में शनिवार से आरपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि लालचंद महतो, विशिष्ट अतिथि मुखिया आसमा खातून, रामसेवक महतो, पूर्व मुखिया तुलेश्वर प्रसाद, पंसस निशा देवी एवं वार्ड सदस्य यशोदा देवी थे. उद्घाटन मुकाबला सुगिया इलेवन एवं आंबेडकर स्पोर्टिंग क्लब चिटैहिया के बीच हुआ. सुगिया इलेवन की टीम ने निर्धारित ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा. आंबेडकर स्पोर्टिंग क्लब चिटैहिया की टीम ने तीन गेंद रहते मैच जीत लिया. मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि लालचंद महतो ने कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच सिखाता है. मैच में अंपायर की भूमिका में सुनील कुमार एवं मो वल्ली थे. संजय कुमार ने स्कोरर और रथू कुमार ने कॉमेंटेटर की जिम्मेदारी निभायी. इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में झामुमो नेता मोहरलाल महतो, पूर्व मुखिया रामेश्वर महतो, पुनीत करमाली, लक्ष्मीकांत महतो, वीरू महतो, राजनाथ महतो, राजेश महतो, विशेश्वर महतो, मो नफीस, अजमत हुसैन, अशोक कुमार, गुणेधर महतो, राजेंद्र महतो, रामवृक्ष महतो, दिनेश महतो, महेंद्र तुरी, सहदेव महतो, अशोक महतो, प्रेम चौधरी, सुमन कुमार, टिकेंद्र महतो, संजय महतो ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
