भेलगढ़ा में प्राणायाम, योगासन एवं हवन कार्यक्रम

भेलगढ़ा में प्राणायाम, योगासन एवं हवन कार्यक्रम

By SAROJ TIWARY | January 10, 2026 10:44 PM

घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो के भेलगढ़ा स्थित विश्वनाथ मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय योग शिविर का आज समापन हो गया. समापन अवसर पर प्राणायाम, विभिन्न योगासन एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग शिविर के दौरान प्रतिभागियों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग, प्राणायाम और ध्यान के महत्व की जानकारी दी गयी. योग शिक्षकों ने नियमित योगाभ्यास को जीवनशैली में अपनाने का संदेश दिया. शिविर के सफल संचालन में योग शिक्षक तिलेश्वर राम, मनोज कुमार, आनंदी प्रसाद , राजकुमार, राजू भदानी, संदीप कुमार, संजय कुमार, अशोक नायक का महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम में घाटोटांड़ थाना के हवलदार इंद्रदेव यादव, जंगई राम, कैलाश प्रसाद, सोनू कुमार, सुरेंद्र प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है