मिनी मैराथन का आयोजन 15 मार्च को
मिनी मैराथन का आयोजन 15 मार्च को
रामगढ़. दौड़ेगा रामगढ़, बढ़ेगा रामगढ़ कार्यक्रम को लेकर होटल शिवम इन में जिला के सभी खेल संघों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीडी सिंह ने की. बैठक में मिनी मैराथन को सफल बनाने पर चर्चा हुई. बैठक में बताया गया कि मिनी मैराथन का आयोजन 15 मार्च को रामगढ़ कैंटोनमेंट ग्राउंड से शुरू होगा. मैराथन का मार्ग पिछले वर्ष की तरह ही रहेगा. रामगढ़ में स्वास्थ्य, खेल व सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. आयोजन समिति के अध्यक्ष राजीव जायसवाल ने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को फिटनेस व खेलों के प्रति जागरूक करना है. आयोजन समिति में संरक्षक के रूप में अशोक जैन, मनमोहन सिंह लांबा, अनमोल सिंह, विजय मेवाड़, बलजीत सिंह बेदी व गोपाल राम शामिल हैं. अध्यक्ष राजीव जायसवाल हैं. वरीय उपाध्यक्ष परमदीप सिंह कालरा व कार्यकारी अध्यक्ष शशि पांडेय हैं. उपाध्यक्ष पूरन चंद्र महतो, सहदेव मांझी, मुस्तफा आजाद, मो कमरुद्दीन, तुलेश्वर चौधरी व अंकित कुमार सिंह हैं. सचिव की जिम्मेदारी सीडी सिंह को व सह सचिव तुलेश्वर चौधरी, सुमित कुमार, स्मृति भारद्वाज व अंकित कुमार सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
