मजदूरी भुगतान नहीं करने की शिकायत

डीसी को दिया आवेदन भुगतान नहीं होने पर होगा आंदोलन रामगढ़. झारखंड महिला मोरचा की केंद्रीय उपाध्यक्ष गीता विश्वास व झामुमो के रामगढ़ नगर सचिव अनिल नायक ने रामगढ़ के उपायुक्त को आवेदन दिया है. आवेदन में वन प्रमंडल पदाधिकारी ने मजदूरों से मजदूरी करा कर मजदूरी भुगतान नहीं करने की शिकायत की है. आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:08 PM

डीसी को दिया आवेदन भुगतान नहीं होने पर होगा आंदोलन रामगढ़. झारखंड महिला मोरचा की केंद्रीय उपाध्यक्ष गीता विश्वास व झामुमो के रामगढ़ नगर सचिव अनिल नायक ने रामगढ़ के उपायुक्त को आवेदन दिया है. आवेदन में वन प्रमंडल पदाधिकारी ने मजदूरों से मजदूरी करा कर मजदूरी भुगतान नहीं करने की शिकायत की है. आवेदन में लिखा गया है कि चैनपुर में मांडू रेंजर दिवाकर सिंह द्वारा मांडू वन क्षेत्र के चैनपुर में सैकड़ों मजदूरों से कार्य कराया गया था. इसका भुगतान अब तक मजदूरों को नहीं किया गया है. मांडू रेंजर दिवाकर सिंह के पास जाने पर वे कहते हैं कि रामगढ़ वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा मजदूरों की मजदूरी रोक कर रखी गयी है. इस संबंध में जब 20 मई को वन प्रमंडल पदाधिकारी के पास मजदूर गये, तो वन प्रमंडल पदाधिकारी भाग गये. आवेदन मेंे गीता विश्वास ने लिखा है कि पता चला है कि वन संरक्षक ने जांच कर मजदूरों के मजदूरी भुगतान का आदेश दिया है. फिर भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. गीता विश्वास ने आवेदन में लिखा है कि अगर 72 घंटों के अंदर मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया, तो रामगढ़ वन प्रमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. आवेदन की प्रतिलिपि वन प्रमंडल पदाधिकारी रामगढ़, सीएफ बोकारो, पुलिस अधीक्षक रामगढ़ व आरसीसीएफ बोकारो को प्रेषित की गयी है.