लीड) फ्लैग-बोकारो जोन की आइजी पतरातू पहुंची, ली घटना की जानकारी
हेडिंग-अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है फोटो फाइल 3पीटीआर-ए में जानकारी देती आइजी तदाशा मिश्रापतरातू.बोकारो जोन की आइजी तदाशा मिश्रा पतरातू थाने पहंुची. यहां उन्होंने रामगढ़ एसपी डॉ एम तमिल वाणन, डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर जीडी मिश्र, थाना प्रभारी संजय कुमार व […]
हेडिंग-अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है फोटो फाइल 3पीटीआर-ए में जानकारी देती आइजी तदाशा मिश्रापतरातू.बोकारो जोन की आइजी तदाशा मिश्रा पतरातू थाने पहंुची. यहां उन्होंने रामगढ़ एसपी डॉ एम तमिल वाणन, डीएसपी वीरेंद्र कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर जीडी मिश्र, थाना प्रभारी संजय कुमार व मांडू थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ बैठक की. उन्होंने सुशील श्रीवास्तव हत्याकांड को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. क्षेत्र में सक्रिय दोनों गिरोहों से संबंधित कई जानकारी ली. उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि घटना गैंगवार का नतीजा है. अपराधियों ने योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम दिया है. फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली से घायल होने के बाद ही अपराधी हथियार छोड़ कर भाग गये. उन्होंने कहा कि हत्या की जिम्मेवारी किसने ली है, यह हमें नहीं पता है. ऐसी जानकारी मिल रही है कि विकास तिवारी द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. मामले का लगभग खुलासा हो चुका है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है. घटना को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. पूछताछ में कई तरह की जानकारी सामने आ रही है.
