वन बचाने का निर्णय लिया

सोनडीमरा.गोला वन क्षेत्र के ऊपरबरगा व सरगडीह में मंगलवार को वन सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुधीर दास बाबा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से जंगल बचाने का निर्णय लिया गया. अवैध पत्थर के उत्खनन पर रोक लगाने को लेकर गांवों में जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया. जंगल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 12:07 PM

सोनडीमरा.गोला वन क्षेत्र के ऊपरबरगा व सरगडीह में मंगलवार को वन सुरक्षा समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुधीर दास बाबा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से जंगल बचाने का निर्णय लिया गया. अवैध पत्थर के उत्खनन पर रोक लगाने को लेकर गांवों में जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया. जंगल से लकड़ी काटते पकड़े जाने पर जुर्माना भी लगाने का निर्णय लिया गया. मौके पर नारद सिंह मुंडा, अनूप कुमार, हरी महतो, एस महतो, इंद्रदेव महतो, देवनारायण सिंह, दामोदर महतो आदि उपस्थित थे.