लीड के साथ) 70 भोक्ताओं ने दी शिवभक्ति की परीक्षा
ओरला में धूमधाम से मना मंडा पर्व फोटो फाइल संख्या 1 कुजू : छऊ नृत्य का शुभारंभ करते अतिथि कुजू. ओरला शिव मंदिर में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. रविवार की रात मंडा पूजा व छऊ नृत्य का उदघाटन मुख्य अतिथि आरसीएमएस तोपा शाखा सचिव राजेश्वर गंझू व धनेश्वर मांझी ने किया. श्री गंझू […]
ओरला में धूमधाम से मना मंडा पर्व फोटो फाइल संख्या 1 कुजू : छऊ नृत्य का शुभारंभ करते अतिथि कुजू. ओरला शिव मंदिर में मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. रविवार की रात मंडा पूजा व छऊ नृत्य का उदघाटन मुख्य अतिथि आरसीएमएस तोपा शाखा सचिव राजेश्वर गंझू व धनेश्वर मांझी ने किया. श्री गंझू ने कहा कि मंडा झारखंड की आस्था का पर्व है. इससे लोगों में मेल जोल बढ़ता है. छऊ नृत्य के कलाकारों ने रातभर लोगों का मनोरंजन किया. मौके पर 70 भोक्ता ओरला तालाब में स्नान करने के बाद शिव मंदिर परिसर पहुंचे. यहां पंडित हीरालाल पांडेय ने पूजा अर्चना करायी. मंडा पूजा को सफल बनाने में निर्मल करमाली, ज्योतेंद्र प्रसाद साहू, अखिलेश महतो, ओली नायक, राहुल कुमार सिंह, ललित राम, राजू प्रसाद, हरिशंकर प्रसाद साहू, बसंत प्रसाद, विकास प्रसाद, कौलेश्वर नायक, मदन नायक, दिलीप रवानी, देवकी महतो, दुखी महतो, गोपाल महतो, राजकुमार नायक, कैलाश करमाली, अशोक गोप, बासुदेव मुंडा, देवानंद करमाली, रंजीत महतो, बसंत तूरी आदि ने मुख्य भूमिका निभायी.
