समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा

पतरातू : पतरातू दौरे के क्रम में विधायक निर्मला देवी ने पतरातू स्थित पार्टी कार्यालय में आम लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान कुरसे, सेंट्रल सौंदा, सौंदा डी, बलकुदरा, भुरकुंडा, पतरातू आदि क्षेत्रों के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से उन्हें रू-ब-रू कराया. मुख्य रूप से गांव में सड़क निर्माण, बीपीएल कार्ड, नाली, पेयजल, विधवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 9:05 PM

पतरातू : पतरातू दौरे के क्रम में विधायक निर्मला देवी ने पतरातू स्थित पार्टी कार्यालय में आम लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान कुरसे, सेंट्रल सौंदा, सौंदा डी, बलकुदरा, भुरकुंडा, पतरातू आदि क्षेत्रों के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से उन्हें रू-ब-रू कराया. मुख्य रूप से गांव में सड़क निर्माण, बीपीएल कार्ड, नाली, पेयजल, विधवा पेंशन आदि की समस्याएं सामने आयीं.

विधायक द्वारा लोगों को इसका समाधान शीघ्र कराने की बात कही गयी. मौके पर महिला मोरचा की जिलाध्यक्ष बबीता सिंह, संतोष साव, मोनिका देवी, बालमनी देवी, सरस्वती देवी, संजू देवी, पार्वती देवी, नीतू देवी, सरिता देवी, गीता देवी आदि उपस्थित थी.