साइडिंग खोलने का किया स्वागत

24बीएचयू-13-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र के राष्ट्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा की बैठक उरीमारी के राकोमसं कार्यालय में विंध्याचल बेदिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सीसीएल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में उरीमारी टिपला रेलवे साइडिंग को डेढ़ लाख टन कोयला ढुलाई की अनुमति देने के निर्णय का स्वागत किया गया. वक्ताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 12:07 AM

24बीएचयू-13-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र के राष्ट्रीय संयुक्त ट्रेड यूनियन मोरचा की बैठक उरीमारी के राकोमसं कार्यालय में विंध्याचल बेदिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सीसीएल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में उरीमारी टिपला रेलवे साइडिंग को डेढ़ लाख टन कोयला ढुलाई की अनुमति देने के निर्णय का स्वागत किया गया. वक्ताओं ने कहा कि उच्च प्रबंधन ने हम सबों के आंदोलन व मजदूरों के भविष्य को ध्यान में रख कर यह निर्णय लिया है, जो स्वागत योग्य है. कहा गया कि साइडिंग खुलवाने व पोटंगा में 30 वर्षों से टिपिन ट्रक लोडिंग में कार्य करने वाले सैकड़ों मजदूरों को कार्य से बैठाने के बाद उनके समर्थन में आंदोलन करनेवाले संयुक्त मोरचा के सहयोगी, कोयला मजदूर व विस्थापित संघर्ष मोरचा से जुड़े लोग बधाई के पात्र हैं. कहा गया कि राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन संयुक्त मोरचा क्षेत्र के विस्थापितों, कोयला मजदूरों के हितों को लेकर आगे भी अपने संघर्ष को जारी रखेगा. बैठक में दिलीप कुमार यादव, उदय कुमार सिंह, अशोक शर्मा, देवेंद्र कुमार सिंह, रामाशंकर शाही, अर्जुन सिंह, अशोक गुप्ता, विसमो के सचिव महादेव बेसरा आदि उपस्थित थे.