…कार्यशाला का आयोजन

मांडू. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू में सोमवार को कुष्ठ रोग से बचान व स्वयं की देखरेख को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में एनएलइपी के कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ सूद ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के आये पुराने कुष्ठ रोगियों को रोग से बचान और रख रखाव की विस्तृत जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 6:03 PM

मांडू. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू में सोमवार को कुष्ठ रोग से बचान व स्वयं की देखरेख को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में एनएलइपी के कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ सूद ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के आये पुराने कुष्ठ रोगियों को रोग से बचान और रख रखाव की विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही कार्यशाला में तीन नये कुष्ठ रोगियों की पहचान भी गयी. कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सैयद हिदायतुल्लाह, बीपीएम कुमारी सुप्रिया, बीइइ पंकज नंदन और रामगढ़ से चिकित्सा सहायक कृष्ण कुमार नंदन उपस्थित थे.