राजनीतिक दलों से राय लेने की मांग

गिद्दी(हजारीबाग).आजसू के दौलत महतो व जदयू के लोबिंद करमाली ने पुलिस प्रशासन से डाड़ी थाना परिसीमन को लेकर राजनीतिक दलों से भी राय लेने की मांग की है. नेताओं ने कहा कि इसमें राजनीतिक दलों की उपेक्षा करना उचित नहीं रहेगा....

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 7:04 PM

गिद्दी(हजारीबाग).आजसू के दौलत महतो व जदयू के लोबिंद करमाली ने पुलिस प्रशासन से डाड़ी थाना परिसीमन को लेकर राजनीतिक दलों से भी राय लेने की मांग की है. नेताओं ने कहा कि इसमें राजनीतिक दलों की उपेक्षा करना उचित नहीं रहेगा.