अजीत का चयन डाक विभाग में
9बीएचयू-4-अजीत.भुरकुंडा. एस्पायर कोचिंग सेंटर रिवर साइड में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें गिद्दी गोल्डन क्लब निवासी सुदर्शन विश्वकर्मा के पुत्र अजीत कुमार का चयन डाक विभाग में होने पर अजीत को सम्मानित किया गया. संस्था के निदेशक रत्नेश कुमार ने बताया कि अजीत गुजरात मंे अपना योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि […]
9बीएचयू-4-अजीत.भुरकुंडा. एस्पायर कोचिंग सेंटर रिवर साइड में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें गिद्दी गोल्डन क्लब निवासी सुदर्शन विश्वकर्मा के पुत्र अजीत कुमार का चयन डाक विभाग में होने पर अजीत को सम्मानित किया गया. संस्था के निदेशक रत्नेश कुमार ने बताया कि अजीत गुजरात मंे अपना योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि संस्था में विद्यार्थियों को एसएससी के तहत टीचर ट्रेनिंग, बैंक, पीओ, क्लर्क, रेलवे, पोस्ट ऑफिस, बीएसएफ आदि परीक्षाओं की तैयारी करायी जाती है. संस्था अपनी शाखा भुरकुंडा पटेल नगर में संचालित कर रही है. दोनों शाखाओं से मिला कर अब तक दर्जनों विद्यार्थी सफल हो चुके हैं. अजीत ने कहा कि संस्था के सभी शिक्षकों ने हमें भरपूर सहयोग दिया है. यदि विद्यार्थी सही लगन से पढ़ाई करे, सफलता अवश्य मिलेगी. मौके पर शिक्षक नितेश सिंह, प्रमोद सिन्हा, राणा नायक, सौरभ, महादेव, संजीव, रवींद्र, अप्पू अली, कुमुद, राम कुमार, पिंटू, चंदन, राहुल, मोना, बबली, ज्योति, पवन, संदीप आदि उपस्थित थे.
