मतदान केंद्र दूर बनाने से होगी परेशानी : आजाद सिंह
फोटो फाइल 7आर-ए-पत्रकार सम्मेलन मौजूद आजाद सिंह व उनके समर्थक.रामगढ़. छावनी परिषद चुनाव को लेकर वार्ड नंबर पांच के उम्मीदवार आजाद सिंह ने गुरुवार को बिजुलिया स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन किया. मौके पर आजाद सिंह ने कहा कि वार्ड नंबर पांच में बनाये गये बूथों पर मतदाताओं का आवंटन उचित तरीके से नहीं […]
फोटो फाइल 7आर-ए-पत्रकार सम्मेलन मौजूद आजाद सिंह व उनके समर्थक.रामगढ़. छावनी परिषद चुनाव को लेकर वार्ड नंबर पांच के उम्मीदवार आजाद सिंह ने गुरुवार को बिजुलिया स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन किया. मौके पर आजाद सिंह ने कहा कि वार्ड नंबर पांच में बनाये गये बूथों पर मतदाताओं का आवंटन उचित तरीके से नहीं किया गया है. बूथ नंबर 22 व 23 में काफी दूर के मुहल्लों के मतदाताओं के क्रम संख्या का आवंटन कर दिया गया है. ऐसे में मतदाताओं को दो-तीन किलोमीटर चल कर मतदान केंद्र पहुंचना होगा. गरमी के मौसम में मतदाताओं को बूथों तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना होगा आजाद सिंह ने इस संबंध में मुख्य चुनाव आयुक्त झारखंड को आवेदन प्रेषित किया है. इसकी प्रतिलिपि जिला निर्वाचन पदाधिकारी, अध्यक्ष छावनी परिषद व निवाची पदाधिकारी को भी दी है. पत्रकार सम्मेलन में संजीव सिंह टीपू, रंजन सिंह, अजीत गुप्ता, विश्वनाथ राय, दीपक सिंह, संदीप जायसवाल, सन्नी सोमाया आदि मौजूद थे.
