112 मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज

26 चितरपुर सी. शिविर में मौजूद जांच टीम.चितरपुर. चितरपुर सेवा सदन में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. चिकित्सक कविता सहाय व अखिलेश कुमार ने लगभग 112 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया. चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में पहुंचे लोगों में से अधिकांश लोग सुगर, खांसी, मौसमी बुखार, गायनिक व दर्द से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2015 8:03 PM

26 चितरपुर सी. शिविर में मौजूद जांच टीम.चितरपुर. चितरपुर सेवा सदन में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. चिकित्सक कविता सहाय व अखिलेश कुमार ने लगभग 112 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया. चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में पहुंचे लोगों में से अधिकांश लोग सुगर, खांसी, मौसमी बुखार, गायनिक व दर्द से ग्रसित है. मौके पर प्रयाग सोनार, मीरा देवी, माजदा खातून, मंगरी देवी, सूरज मनी, मुनेश्वर कुमार, यशोदा देवी, मनी देवी, कुंती देवी, सोनी देवी, विद्या देवी, पार्वती देवी, लगनी देवी, पूनम कुमारी, सुजाता कुमारी, ललिता देवी, रिंकी देवी, कामेश्वर कुमार सहित कई मौजूद थे.