रोड सेल मामले पर प्रबंधन से वार्ता

23बीएचयू-1-वार्ता में शामिल लोग.भुरकुंडा. बलकुदरा में रोड सेल खोलने के मसले पर कोयलांचल बेरोजगार संघर्ष मोरचा व सीसीएल बरका-सयाल प्रबंधन के बीच पीओ ऑफिस भुरकुंडा में वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन की ओर से कहा गया कि बलकुदरा में रोड सेल खोलने के लिए प्रबंधन अपने स्तर से गंभीर है. सकारात्मक कदम उठाये जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 9:04 PM

23बीएचयू-1-वार्ता में शामिल लोग.भुरकुंडा. बलकुदरा में रोड सेल खोलने के मसले पर कोयलांचल बेरोजगार संघर्ष मोरचा व सीसीएल बरका-सयाल प्रबंधन के बीच पीओ ऑफिस भुरकुंडा में वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन की ओर से कहा गया कि बलकुदरा में रोड सेल खोलने के लिए प्रबंधन अपने स्तर से गंभीर है. सकारात्मक कदम उठाये जा रहे हैं. प्रबंधन ने रोड सेल मामले पर सभी पक्षों से सहमति बनाने की बात कही, ताकि रोड सेल का संचालन निर्बाध रूप से हो सके. वार्ता में मोरचा ने अन्य मांगों को भी प्रमुखता से रखा. जिस पर प्रबंधन ने सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया. वार्ता में पीओ पीके सिन्हा, एसओपी वीएसपी सिन्हा, मोरचा के संजय मिश्रा, सरोज कांत झा, अशोक गुप्ता, मुखिया प्रमीला देवी, मो अनवर, संजीव कुमार बाबला, उत्तम कुमार, जितेंद्र पासवान, घनश्याम पासवान, अनिल पासवान आदि उपस्थित थे.