सबके सहयोग से ही विकास : चंद्रप्रकाश चौधरी

गोला : गोला स्वर्णबनिक दुर्गा मंदिर में समाज ने बंगला पोइला बैशाख का आयोजन किया. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि पोइला बैशाख के तहत नये वर्ष का आरंभ होता है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में बंगला भाषियों का अहम योगदान है. सभी समुदाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2015 9:35 AM
गोला : गोला स्वर्णबनिक दुर्गा मंदिर में समाज ने बंगला पोइला बैशाख का आयोजन किया. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने किया. उन्होंने कहा कि पोइला बैशाख के तहत नये वर्ष का आरंभ होता है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में बंगला भाषियों का अहम योगदान है.
सभी समुदाय के लोगों के साथ मिल जुल कर ही राज्य का विकास किया जा सकता है. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर राजीव जायसवाल, जलेश्वर महतो, बप्पी चंद्र पोद्दार, नवदीप चंद्र, पिंटू चंद्र, दिनेश चंद्र, रवि चंद्र, बसंत चंद्र, प्रबोध कुमार चटर्जी, नित्यानंद महतो, महेश महतो, राजू प्रसाद, चंद्रशेखर महतो, बजरंग कुमार महथा, बाल गोविंद महतो, धुमा महतो, त्रिभुवन महतो आदि शामिल थे.