भाड़ा निर्धारित व मुंशी बहाल करें
झारखंड ट्रक डंपर ऑनर एसोसिएशन ने की मांग31 मार्च को महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में होगी बैठककुजू.झारखंड ट्रक डंपर ऑनर एसोसिएशन ने करमा कोलियरी से एनआर साइडिंग चैनपुर तक कोयला ढुलाई में लगे डंपरों के लिए भाड़ा निर्धारित करने के साथ-साथ मुंशी बहाल करने की मांग की है. पिछले दिन एसोसिएशन द्वारा चल रहे आंदोलन […]
झारखंड ट्रक डंपर ऑनर एसोसिएशन ने की मांग31 मार्च को महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में होगी बैठककुजू.झारखंड ट्रक डंपर ऑनर एसोसिएशन ने करमा कोलियरी से एनआर साइडिंग चैनपुर तक कोयला ढुलाई में लगे डंपरों के लिए भाड़ा निर्धारित करने के साथ-साथ मुंशी बहाल करने की मांग की है. पिछले दिन एसोसिएशन द्वारा चल रहे आंदोलन को लेकर मांडू पुलिस निरीक्षक व वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी की पहल पर 31 मार्च को सीसीएल कुजू क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गयी है. इसमें एसोसिएशन के अलावा ट्रांसपोर्टर, प्रबंधन व प्रशासन के लोग मौजूद रहेंगे. एसोसिएशन के लोगों ने कहा है कि वराही एसोसिएट के ठेकेदार ने करमा से एनआर साइडिंग तक कोयला ढुलाई का टेंडर लिया है. इसमें सीसीएल की ओर से 157 रुपये निर्धारित की गयी है. लेकिन अब तक उनके द्वारा भाड़ा निर्धारित नहीं की गयी है. उन्होंने प्रति टन 135 रुपये निर्धारित करने के साथ -साथ पांच मुंशी बहाली करने की मांग की है. एसोसिएशन के लोगों ने उक्त मामले के समाधान की बात कही है. मांग करनेवालों में वीरेंद्र कुमार राणा, मधु साव, अजय कुमार साहू, ओम प्रकाश प्रसाद, सुरेंद्र प्रसाद, नेमी प्रसाद, सुरेश साव, नागेश्वर राणा, उमेश आदि शामिल हंै.
